Delhi Capitals came within inches of clinching a maiden Indian Premier League title in 2020 when they reached the finals against all odds and before losing to Mumbai Indians. Over the last few seasons, Delhi has undergone massive changes to their core group and it has reaped rich rewards for them.In the list of players retained, Delhi have shown that they want to stick to their fast bowling strength.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का बिगुल बजा चुका है। टूर्नामेंट के पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम का आमना-सामना विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होना है। हर सीजन की तरह इस दफा भी कागज पर सभी टीमें काफी संतुलित दिखाई दे रहीं हैं। पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के लिए ऑक्शन में अपने कमजोर पक्ष पर बखूबी तरीके से काम किया है। दिल्ली ने स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, सैम बिलिंग्स जैसे टॉप क्लास खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। हालांकि, सीजन की शुरुआत से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर का टूर्नामेंट से बाहर हो जाना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।
#IPL2021 #DelhiCapitals #TeamPreview