किसानों की मेहनत हुई राख, उचित मुआवजा दे प्रशासन- गुलाम जाकिर खान

Bulletin 2021-04-04

Views 11

लखीमपुर-खीरी। तहसील नानपारा क्षेत्र के मोहरबा ग्राम सभा में अमवाभारी गांव में आग लाग ने की घटना हो गई बताया जराहा की थाना क्षेत्र मटेरा के गांव अमवा भारी में आज रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे खेत के किनारे से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज तार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई इससे लगभग डेढ़ सौ बीघा गेहूं की खेत में आग लगी जब तक लोग आग बुझाने के लिए पहुंचते चंगुर गोबरे इसराइल जवाहर ज़ाहिर मक्कु सबिर रियासत भूरे मुबारक मक़बूल क़ादिर मुन्सरीफ नानकु हामिद मुसारीफ यूनुस सबिर भजाऊँ मुस्लिम इक़बाल कारीमा तूफ़ेल सूफ़िया छोटू जंग बहादुर रसीद मोटे आदि लग भग 30 लोगों के डेढ़ सौ बीघा खेत खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई कैसे निकल रही आग की लपटें देख गांव के लोग वहां पहुंचे और आसपास के इलाका ही गांव में भी खबर पहुंच गई जिससे हजारों की तादाद में लोग पहुंचे और आग को काबू पाया लेकिन आग लगभग 3 घंटे चलती रही कोई दमकल नहीं पहुंचा किसी प्रकार से आप ते हुए इलाकाई लेखपाल पहुंचे और थाना अध्यक्ष मटेरा भी मौके पर पहुंचे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS