हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से कई घरो में फुके उपकरण

Bulletin 2021-04-04

Views 1

शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद थाना क्षेत्र के खंडहर रोड पर इंसुलेटर पंक्चर हो जाने के बाद बिजली की एचटी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर एलटी लो-टेंशन लाइन पर गिरने से प्रतापनगर मोहल्ले के दर्जनों घरों में बिजली का करंट दौड़ गया। इस दौरान एक युवक का पैर झुलस गया और दर्जनों घरों के उपकरण फुंक गए। नाराज लोगों ने खंडहर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। वही घटना खंडहर रोड पर मंडी समिति के गेट से पहले बिजली की 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार अचानक टूट गया और नीचे से निकली घरेलू लाइन पर गिर गया। इससे मोहल्ला प्रतापनगर के दर्जनों घरों में करंट का प्रवाह बेहद तेज हो गया और कई घरों की वायरिंग, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोटर से लेकर कई तरह के उपकरण फुंक गए। इस दौरान कई घरों की छतों पर लगे लोहे के एंगिल पिघल गए और लिंटर से लावा जैसा पदार्थ निकल पड़ा। हालांकि दस मिनट में ही लाइन बंद कर दी गई लेकिन तब तक लोगों का काफी नुकसान हो चुका था। इसी मोहल्ले के रहने वाले बबलू मिस्त्री का करंट लगने से पैर झुलस गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS