लखीमपुर खीरी:- मितौली ब्लाक पर पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री का काम जारी है। तीनों काउंटरों पर शनिवार को छठें दिन कुल 230 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। 6 दिनों में कुल 1323 नामांकन पत्रों की ब्रिकी हुई है। बीडीओ चंदन देव पांडे ने बताया कि छठे दिन शनिवार को भी नामाकंन पत्रो की ब्रिकी हुई। छठे दिन प्रधान पद के 88, बीडीसी के 61, सदस्य ग्राम पंचायत के 81 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। उन्होंने बताया के अब तक सबसे ज्यादा प्रधान पद के लिए 800, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 330 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 193 नामांकन पत्रों की ब्रिकी हुई है। नामांकन पत्रों की ब्रिकी नामांकन के अंतिम दिन तक जारी रहेगी।