Pakistan captain Babar Azam became the fastest to score 13 ODI centuries, overtaking the likes of Virat Kohli and Hashim Amla in the process. Babar took just 76 innings to complete the feat. While Kohli did it in 86 innings, Amla did it in 83.The Pakistan captain hit a stroke-filled 103 off 104 balls but his dismissal started a collapse in which fast bowler Anrich Nortje took four wickets in four overs.
रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया. आखिरी गेंद पर 1 रन बनाकर पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया. आखिरी 3 गेंद पर पाकिस्तान को 3 रन की दरकार थी, आखिरी में आखिरी गेंद पर फहीम अशरफ ने 1 रन लेकर पाकिस्तान को जीत दिला दी, पाकिस्तान के बाबर आजम ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 13वां शतक जमाकर एक साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर ने वनडे में सबसे तेज 13 शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
#BabarAzam #SAvsPAK #PakCaptain