लखीमपुर-खीरी। इन दिनों लखीमपुर से दुधवा नेशनल पार्क को सैलानियों को लुभा रहा है। पशु पक्षियों से लेकर जंगल की सुहानी हवाओ का आनंद ले रहे रहे है लखीमपुर के लोग। खास तौर पर नन्ही हथनी के साथ सेल्फी लेकर व उसकी किलकारी से मदमस्त हो रहे। इसके अलावा बाहर के सैलानी भी इसे देख कर अपने आने की बुकिंग के लिए बेकरार है।