Eoin Morgan wants ICC to intervene in Too Much Franchise cricket | Oneindia Sports

Views 65



Eoin Morgan claims that a lot of Indian players are interested in being a part of his country's ambitious The Hundred league as well as other franchise events across the globe. Morgan also urged the game's administrators to have a roadmap for the next 10 years to ensure that top players are not forced to choose a lucrative private league career over international cricket. "Just having conversations out here about The Hundred, I know that there are Indian cricketers out here who would love to play in The Hundred and other competitions around the world," Morgan told "Sky Sports" during an interaction but did not take any names.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बहुत ही पते की बात कही है. इयोन मॉर्गन ने कहा है कि अगर आईसीसी कुछ बड़े कदम नहीं उठाता है. तो आने वाले समय में टी20 लीग्स, जो दुनिया भर में खेली जा रही है. वो इंटरनेशनल क्रिकेट पर हावी हो जाएगी. क्रिकेट बहुत तेजी से बदल रहा है. पर बदलाव उस तरह से नहीं हो पा रहा है. अब खिलाड़ी इंटरनेशनल की जगह क्रिकेट लीग में खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. और ये बात भी बिलकुल सत्य है. कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जो पैसों के लिए देश तक को छोड़ दे रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश खिलाड़ियों में हालांकि, ये कम ही है. क्योंकि उनके लिए देश ज्यादा मायने रखता है. साथ ही खिलाड़ी से ज्यादा बोर्ड पावरफुल है.

#EoinMorgan #Cricket #TheHundred

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS