On the question of whether the prices of petrol and diesel would come down if these products are brought under GST, he said that it will depend under which rate category these would be placed or whether a new rate category would be created. As of today, it would not be feasible to comment on it, he said.
देश में आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है. हालांकि, खबर ये भी है कि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की खातिर केंद्र सरकार ने मन बना भी लिया है, लेकिन राज्यों की ओर से लगातार इनकार किए जाने की वजह से इन्हें इस दायरे में नहीं लाया जा रहा है. इस बीच, पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज ने कहा है कि राज्यों और केंद्र सरकार के आपसी तालमेल के बिना पेट्रोल-डीजल समेत तमाम पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में नहीं लाया जा सकता.
#TarunBajaj #PetroDiesel #GST #OneindiaHindi