Government oil companies have increased prices of petrol and diesel for the second consecutive day. Petrol in Delhi is Rs 85.70 and diesel is Rs 75.88 per liter. In many states, petrol diesel prices have broken records. Know how much has happened after the increase in petrol and diesel prices in your city.
सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 85.70 रुपये और डीजल 15 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 75.88 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कई राज्यों में पेट्रोल डीजल के दामों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ोतरी के बाद कितना हुआ है।
#PetroDieselPrice #PetroPriceInDelhi #OneIndiaHindi