मुंबई: बॉलीवुड में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित फातिमा सना शेख ने अपनी हेल्थ अपडेट दी है। कोरोना से जूझ रही फातिमा समा शेख ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर अपने फैन्स को बताया है आखिर उनकी हालत कैसी है। फातिमा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यह सूचना दी थी कि उनको कोरोना वायरस हो गया है और वह होम क्वारंटाइन में डॉक्टर्स की सलाह पर हैं।