शाजापुर। एसडीएम साहब लाल सोलंकी ने शहर के आम नागरिकों और दुकानदार व्यवसायियों से आग्रह किया है कि कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा जारी धारा 144 के आदेशों का पालन किया जाए। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों का गंभीरता से अपनाये। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया है कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें दुकानों के आसपास शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए गोले बनाएं और दुकान पर कैसे भी बेलना लगने दे मास्क खुद लगाएं और दुकान पर आने वाले लोगों को भी मास्क लगा होने पर ही सामान्य उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया है कि संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा उपाय करें साथ ही उन्होंने हिदायत दिया कि गाइडलाइन का पालन कराने के लिए प्रशासन की टीम विभिन्न प्रकार से लोगों से आग्रह कर चुकी है बावजूद अगर इसमें लापरवाही पाई गई तो जुर्माने के साथ प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी।