शाजापुर। जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम रिछोदा में खेत में से फसल काटने की बात को लेकर 3 लोगों द्वारा एक दंपत्ति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सुनेरा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार खलील खान उम्र 35 साल निवासी ग्राम रिछोदा ने शिकायत की है कि नजीमुद्दीन, शौकत और रज्जो बी निवासी ग्राम रीछोंदा ने फसल काटने की बात को लेकर उसके और उसकी पत्नी के साथ पत्थर से मारपीट की। मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।