शुजालपुर। प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशाला में संयमित जीवन व आहार नियंत्रण से विभिन्न रोगों पर अंकुश लगाने के उपाय बताते हुए संत हिरदाराम सिंधी धर्मशाला में बुधवार को -स्वास्थ्य व प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ ने उपस्थितजनों को मार्गदर्शन दिया। शुजालपुर मंडी स्थित संत हिरदाराम सिंधी धर्मशाला के सभागृह में आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशाला का शुभारंभ संत हिरदाराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अध्यक्षता समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष तीरथदास आसवानी ने की व अतिथि परिचय खुशीराम आचार्य ने कराया। प्राकृतिक चिकित्सा विषय पर मार्गदर्शन देने भोपाल से आए डॉ. रमेश टेवानी ने बताया असंयमित जीवन शैली के कारण विभिन्न शारीरिक व मानसिक रोग उत्पन्न होते हैं, जिन्हें बिना दवाओं का सेवन किए संयमित दिनचर्या से ही दूर किया जा सकता है।