चाय पीने वालों के लिए ये लाइफलाइन से कम नहीं है. जो लोग चाय पीने के आदि होते हैं उन्हें अगर चाय ना मिले तो उनका सिरदर्द होने लगता है. सुबह होते ही उन्हें चाय चाहिए | चाय की लत धीरे-धीरे बढ़ती जाती है. ऐसे लोगों को अगर चाय पीने पर टोक दो वो कहते हैं कि उन्हें पता ही नहीं एक दिन में कितनी कप चाय पीना ठीक है | डॉक्टर्स और न्यूट्रीशनिस्ट कहते हैं कि एक दिन में 3-4 कप चाय पीना ठीक है |
#TeaIntakeinOneDay