लखनऊ। एक अप्रैल, 2021 से लखनऊ से कानपुर के बीच का सफर महंगा होने वाला है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। दरअसल, टोल टैक्स में बढ़ोतरी होने से वाहन स्वामियों को ज्यादा पैसे देने होगा। टोल टैक्स में बढ़ोतरी की नई दरों को राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। टैक्स पर मंजूरी मिलने के बाद अब आपको एनएचएआइ लखनऊ क्षेत्र के नवाबगंज के साथ ही कानपुर क्षेत्र से जुड़े टोल प्लाजा पर पांच से 10 रुपए ज्यादा देने होंगे।