Kanpur के Nirala Nagar Railway Ground में PM Modi ने जनसभा को भी संबोधित किया,जिसमें उन्होंने यूपी की पिछली सरकारों को घेरा. लेकिन वापसी में कानपुर में खराब मौसम और जीरो विजिबिलिटी होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को उड़ान के लिए क्लियरेन्स नहीं मिला है ,यही वजह है कि पीएम मोदी कानपुर से सड़क मार्ग से लखनऊ जा रहे हैं.