शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में भरदी चौराहा कालापीपल मंडी से एक मोटरसाइकिल चोरी जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक जीवन सिंह निवासी गोदना थाना सलसलाई की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है मामले में पुलिस द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिल और बदमाशों की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में वाहन चोर गिरोह का आतंक है। आए दिन वाहन चोरी की वारदात सामने आती रहती हैं।