Recently, Pakistan's fast bowler Mohammad Aamir said goodbye to international cricket. Pakistan team's chief selector Mohammad Wasim has reacted to the retirement of former pacer Mohammad Aamir. He has said that people should respect this decision of Aamir.
अभी हाल ही में पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मानो जैसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हलचल से मच गयी। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। इसी हलचल के बीच पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम ने पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लोगों को आमिर के इस फैसले का सम्मान करना चाहिए।
#MohammadAmir #MohammadAmirRetierment #PCB