गरीब बच्चों में उपहार बांट मनाई होली

Bulletin 2021-03-29

Views 17

अयोध्या जिले में थाना तारुन पुलिस चौकी रामपुरभगन प्रभारी उ0नि0 रणजीत यादव ने गरीब बच्चो में उपहार बांट मनाई खुशियों वाली होली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले ईंट भट्ठा कनकपुर झगरौली पर मौजूद गरीब आदिवासी मजदूर के बच्चों के संग मिठाई, पिचकारी, खिलौने, मुखौटा,चिप्स, नमकीन, बाँटकर रणजीत यादव ने होली मनाया। उपहार पाकर बच्चे हुए खुश! इस मौके पर मुख्य आरक्षी अमरजीत व का0 मोहित समेत भट्टा मालिक रहे मौजूद।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS