Virat Kohli came out to lead India for his 200th international match on Sunday as his side meets England in the ODI series decider. The right-handed batsman was named as India captain in January 2017 after MS Dhoni stepped down from the role. Throughout his career so far Kohli has captained India in 60 Tests, and 45 T20Is and on Sunday he will be captaining the team in his 95th ODI.
तीसरे वनडे में कप्तानी करते ही विराट कोहली ने बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में जैसे ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर जाकर टॉस उछाला, वैसे ही वे दुनिया के दिग्गज कप्तानों के क्लब में शुमार हो गए। विराट कोहली ने कप्तानी के मामले में उस क्लब में जगह बना ली है.
#MSDhoni #ViratKohli #INDvsENG