Virat Kohli's toss record in the series against England has not been sound. Before losing the third ODI's toss, out of the 11 tosses in the series so far, the Indian captain has won just two and lost nine. Now, the loss of toss statistics for Virat Kohli has pushed to 10 out of 12 tosses. It all started in the Test series where Kohli won just one toss (second Test) and went on to lose three. During the toss, Virat Kohli too expressed his disappointment for losing the toss, however, in a jolly manner he said that toss is completely out of his control. " I would've bowled first again, but it seems like the toss is completely out of my control right now.
क्रिकेट इतिहास में शायद कोहली करियर खत्म करते करते एक बड़ा रिकॉर्ड बनाकर ही जाएंगे. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार टॉस हारने का रिकॉर्ड. वैसे तो किंग कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है. कप्तानी में भी और बतौर बल्लेबाज भी. पर टॉस हारने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो जाएँगे. इंग्लैंड की टीम भारत आई हुई है. चार मैचों की टेस्ट सीरिज हो चुकी है. पांच मैचों की टी20 सीरिज भी खेली जा चुकी है. और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. कुल 12 टॉस अब तक हुए हैं. जिसमें कोहली ने सिर्फ दो ही टॉस जीता है. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि टॉस हारने के बाद भी भारत ने दोनों सीरिज अब तक जीती है. जबकि तीसरा वनडे मैच डिसाइडर है. यहाँ भी कोहली के पास टॉस हारने के बाद भी सीरिज जीतने का मौका है. अब तक 90 वनडे मैचों में कोहली ने 40 टॉस जीता है. जबकि 55 टॉस में कोहली को हार मिला है.
#ViratKohli #TeamIndia #INDvsENG