Today is the second day of Prime Minister Narendra Modi's visit to Bangladesh. PM Modi visited Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman's memorial site in Tungipara and paid tribute to him. Also planted saplings there. During this time, Bangladesh PM Sheikh Hasina was also present with him. After this, PM Modi reached the Orkandi temple, where he offered prayers, after which he addressed the Matua community in Orkandi.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने तुंगीपारा में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की समाधि स्थल पर जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही वहां पौधारोपण भी किया। इस दौरान उनके साथ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी मौजूद रहीं। इसके बाद पीएम मोदी ओरकांडी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की, जिसके बाद उन्होंने ओरकंडी में मतुआ समुदाय को संबोधित किया।
#Bangladesh #PMModi