Prime Minister Narendra Modi is on a two-day visit to Bangladesh from today. This is PM Modi's first foreign trip in the Corona era. 50 years of Bangladesh's independence is coming to an end, on this occasion of celebration, PM Modi has arrived in Bangladesh as the chief guest. PM will take part in many programs on his two-day tour.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय बंगलादेश दौरे पर हैं. कोरोना काल में ये पीएम मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है. बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे हो रहे हैं, जश्न के इस मौके पर पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि बांग्लादेश पहुंचे हैं. पीएम अपने दो दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी जिस एयर इंडिया 1 से बांगलादेश दौरे पर निकले हैं, उस विमान ने पहली बार विदेशी धरती पर लैंड किया है,. एयर इंडिया-1 एक ऐसा अभेद किला है, जिसके सुरक्षा इंतजाम में चूक की कोई गुंजाइश ही नहीं है.
#PMModiBangladesh #PMModi #Bangladesh