President Ram Nath Kovind has been shifted to AIIMS on Saturday for further treatment. His condition is stated to be stable. He is being referred to AIIMS, Delhi for further investigation,” Indian Army’s Research and Referral Hospital said in a statement.He was admitted the Army’s Research and Referral Hospital in New Delhi on Friday morning after a chest discomfort.Watch video,
तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है. आर्मी अस्पताल की ओर से शनिवार को ये जानकारी दी गई है. आर्मी अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति की हालत स्थिर है लेकिन उनकी कुछ और जांच होनी हैं. ऐसे में उनको एम्स रेफर किया गया है. देखिए वीडियो
#RamNathKovind #PresidentKovind #AIIMS