The condition of former Finance Minister Arun Jaitley still remains critical. President Ram Nath Kovind also reached AIIMS to meet him on Friday morning. Arun Jaitley is undergoing treatment at AIIMS in Delhi and has been kept in the ICU. Jaitley has a problem in his lungs due to which he is having trouble breathing. According to sources, he is placed on ventilator.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। जिसको देखते हुए शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी उनसे मिलने एम्स पहुंचे। अरुण जेटली का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है और उन्हें ICU में रखा गया है। जेटली के फेफड़े में दिक्कत है जिसके चलते उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
#ArunJaitley #AIIMS #PresidentKovind