सरवटे बस स्टैंड पर स्थित होटल गरुकृपा पर प्रशासनिक टीम ने छापा मारा। लाइट और मुख्य द्वार बंद कर लोगो को खाना खिलाया जा रहा था। Sdm विशाखा की टीम जब पहुची तो भीतर सो से ज्यादा लोग मौजूद थे। होटल को सील करने की करवाई की गई। रात 10 बजे के बाद भी मुख्य शटर बंद कर लोगों को खाना खिलाया जा रहा था। इस दौरान कई लोग बिना मास्क के दिखे। सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही थी जिसके बाद सील करने की कार्रवाई की गई।