Till now you must have only heard about the benefits of eating cloves. But do you know that clove consumption can prove to be very harmful in some cases? Some people chew cloves throughout the day as a mouth freshener without thinking about its damage, while some people also consume a lot of cloves through food. Such people also need to know about these disadvantages associated with excessive consumption of cloves. Let us know here about the damage caused by excessive consumption of cloves.
अभी तक आपने लौंग खाने के फायदों के बारे में ही सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मामलों में लौंग का सेवन काफी नुकसानदेह भी साबित हो सकता है ? कुछ लोग बिना इसके नुकसान के बारे में सोचे, माउथ फ्रेशनर के तौर पर दिन भर लौंग चबाते हैं, तो वहीं कुछ लोग भोजन के ज़रिये भी लौंग का बहुत अधिक सेवन करते हैं. ऐसे लोगों को लौंग के अत्यधिक सेवन से जुड़े इन नुकसानों के बारे में भी जानने की ज़रूरत है. आइये यहां जानते हैं लौंग के ज्यादा सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में.
#Clove