कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल

Bulletin 2021-03-25

Views 9

शाजापुर। शुजालपुर-पचोर नेशनल हाईवे 752 सी पर ग्राम चित्तौड़ा के समीप शुजालपुर की ओर से जा रही कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 3 लोगों को गंभीर चोट आई है। कार चालक वाहन छोड़कर घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। सिटी पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी रामेश्वर पिता कमल भिलाला, निवासी बेरछा व उनकी पत्नी लक्ष्मी को ग्राम चित्तौड़ा से शुजालपुर बस स्टैंड पर छोड़ने के लिए रिश्तेदार मोहन बाइक से आ रहे थे। चित्तौड़ा के समीप सोनी जी के कुए के सामने शुजालपुर की तरफ से आ रही लाल रंग की कार क्रमांक यूपी 84 जेड 5345 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर सामने से टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सहित बीच सड़क पर आ गिरे और तीनों को पैर व सिर में गंभीर चोट आई है। घटनास्थल पर पहुंचे ग्राम मायापुर निवासी रामचंद्र व केदार सिंह ने निजी वाहनों से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने फरियादी रामेश्वर की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS