भगवान श्री कृष्ण ने रुक्मणी के साथ या विवाह, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

Bulletin 2021-03-25

Views 2

शाजापुर। श्रीमद् भावगत कथा में भगवताचार्य पं. विवेक कृष्ण शास्त्री उज्जैन ने कहा कि श्रीकृष्ण ने महारास के माध्यम से सारे जगत को धर्म पालन की शिक्षा दी। देवी रुकमणी का वरण कर उनकी भक्ति को सफल किया. कथा के दौरान श्रीकृष्ण-रुकमणी के विवाह प्रसंग का मंचन भी किया गया। जिसमें नन्हीं बालिकाओं ने श्रीकृष्ण और रुकमणी का रूप धरकर धार्मिक लीलाओं की सजीव प्रस्तुति दी। उपस्थित श्रद्धालु पुष्प वर्षा कर संगीतमय भजनों पर जमकर थिरके। महिला समिति सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को श्रीमद भागवत कथा का विराम होगा. सातवें दिवस सुदामा चरित्र की कथा होगी। पुराण पूजन एवं प्रसाद वितरण का पुण्य लाभ रामवीरसिंह सिकरवार द्वारा लिया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS