अयोध्या जिले में बीकापुर कोतवाली के गांव बनकट अहीर दयाल का पुरवा में बेहोशी हालत में 2किशोरियों सहित 4महिलाएं इलाज हेतु सी एच सी बीकापुर लाई गई, पीड़ित महिलाएं मीरादेवी पत्नी रामगोपाल,शिवानी पुत्री रामगोपाल,जसोदरा पत्नी राम कलप, सुनाली पुत्री राम गोपाल गांव बनकट के अहीर दयाल का पुरवा की निवासी बताई जा रही है लोगों का आरोप रिश्तेदार द्वारा लाए गए चाट खाने से घटी घटना सी एच सी की सूचना पर को.पुलिस ने अस्पताल पहुंच किया जांच पड़ताल में जुटी चाट ले जाने वाले रिश्तेदार को पीड़िताओं के परिजनों ने दुकानदार की पहचान हेतु अस्पताल बुलाया गया है।चारो पीड़िताओं का सी एच सी पर इलाज चल रहा है।