England skipper Eoin Morgan and Sam Billings are doubtful for the second ODI against India here on Friday after sustaining injuries in the series-opener, dealing a fresh blow to the side's floundering campaign.The visitors suffered the setbacks in their 66-run defeat after the skipper split the webbing between his right thumb and index finger that required four stitches. In another incident, Billings injured his collarbone following an awkward dive to stop a boundary.
भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच हारकर 0-1 से पीछे हो चुकी इंग्लैंड के लिए बुरी खबर है। टीम के कप्तान इयोन मोर्गन और बल्लेबाज सैम बिलिंग्स चोटिल हो गए है। इन दोनों के ही दूसरे वनडे में खेलने पर संशय है। मंगलवार 23 मार्च को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में ही दोनों खिलाड़ियों को चोट लगी थी जो इंग्लैंड के लिए चिंता का सबब है।कप्ताम मोर्गन के दाएं हाथ के अंगुठे और अंगुली में चोट लगी थी जिसके बाद उनको चार टांगे लगवाने की जरूरत पड़ी। वहीं बल्लेबाज सैम को फील्डिंग के दौरान चौका रोकते हुए चोट लगी थी।
#IndiavsEngland #EoinMorgan #SamBillings