In 3rd ODI of India Vs England England win toss, Opts To Field against India. Three changes for India, Bhuvi, Shardul and Karthik confirmed to start. The ones out: Sid Kaul, Umesh and KL Rahul. Fresh from a big defeat against England in second ODI, India will aim to clinch a series win with a victory in the third and final ODI at Headingly in Leeds.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी | पिछले मैच में मध्यक्रम की कमजोरियों के उजागर होने के बाद भारतीय टीम मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले निर्णायक तीसरे और अंतिम वनडे में इन कमियों को दूर करना चाहेगी| भारतीय टीम में 3 बदलाव हुए है | दिनेश कार्तिक, शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार को टीम मे जगह मिली है |