शाजापुर। जिला मुख्यालय के लालघाटी थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में एक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम धोबी पचोर निवासी दिनेश मालवीय उम्र 32 साल ने शिकायत दर्ज कराई है कि मुकेश मालवीय निवासी ग्राम धोबी पचोर द्वारा उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी है। विवाद का कारण पत्नी पर चरित्र शंका बताया जा रहा है।