Team India captain Virat Kohli also continued his form in the first ODI against England and played a half-century. Virat Kohli scored 56 runs in this match with the help of 6 fours in 60 balls and on the basis of this innings, he created a new history in ODI cricket. Virat Kohli became the first batsman in the world to complete 10,000 runs in his lowest innings on earth. He overtook Ricky Potting in this case.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भी अपना फॉर्म जारी रखा और अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने इस मैच में 60 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 56 रन बनाए और इस पारी के दम पर उन्होंने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गिए जिन्होंने अपनी धरती पर सबसे कम पारियों में 10,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने इस मामले में रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया।
#IndvsEng #1stODI #ViratKohli