जल दिवस पर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया

Bulletin 2021-03-22

Views 4

लखीमपुर खीरी:-विकास खण्ड मितौली सभागार में खंड विकास अधिकारी चंदन देव पांडे व थाना अध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी के द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत कैच द रैन की बैठक कर उपस्थित महिलाओं शपथ दिलाते हुए कहा कि हमको जल की हर बूंद का समुचित उपयोग करना है।अतः इसलिए जल को व्यर्थ न बहायें।जल की हर एक बूंद को एकत्र करना है।और इसे साफ कर पीने के काम में लाया जा सकता है।तथा इससे बिजली भी उत्पन्न की जा सकती हैं । बरसात का पानी जो बाहर नाली,सड़कों पर बह रहा है उसको एकत्र करना है। इसे तालाब या नहरों में पहुंचा कर फसल उगाने के काम लिया जा सकता है। पानी कुएं , तालाब,नहरों आदि में पहुंचानें का जिम्मा लें और इसे एकत्र करें। हम लोगो को शपथ के साथ यह संकल्प भी लेना है। कि हर हाल में पानी को बचाना है।और ये ही नही जो आज के समय मे बेवजह पानी को खर्च किया जा रहा है उसे भी रोकना है।जल ही जीवन है, ये बात तो सबको पता है,फिर भी लोग इसे अनदेखा करते है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS