शाजापुर। आवारा मवेशी को अचानक रोड पर आने से बाइक सवार का संतुलन खो जाने से बाइक पर पीछे बैठी महिला गिर गई। जानकारी अनुसार बाइक सवार ग्राम बरवाल से मोल्याखेड़ी (नलखेड़ा ) जा रहे थे तभी अचानक ग्राम कुम्हारिया खास रोड पर अचानक भैंस आ जाने से बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक सवार रतन बाई पति दूलेसिंह का हाथ में गंभीर चोटें आ गई। जिसे डायल 108 मैं उपस्थित अरविंद जजोदिया एवं पायलेट गजराज सिंह मेवाड़ा द्वारा एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए मोहन बड़ोदिया अस्पताल में लाया गया जहां डॉ.अजय सिंह सोंती द्वारा प्राथमिक उपचार कर शाजापुर रेफर किया गया।