शाजापुर से 25 KM दूर रिछोदा गांव के एक निजी स्कूल की मैजिक स्कूल बस कुवें में गिरी। स्कूल परिसर मे ही कुआं बना था। 24 से ज्यादा बच्चें स्कूल वैन मे सवार थे। स्कूल की 3-4 महिला टीचर भी वेन मे सवार थी। 4 बच्चों की मौत। कलेक्टर, एसपी के साथ जिला पंचायत सदस्य राजकुमार कराड़ा सहित जिला प्रशासन के आला अफ़सर मौके पर मौजूद। अभी तक 15 बच्चे सुरक्षित निकाले।तीन बच्चों की मौत।