Maharashtra Navnirman Sena (MNS) chief Raj Thackeray said state Home Minister Anil Deshmukh should resign in the wake of allegations levelled against him by former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh and a thorough probe must be conducted into the matter.
मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक प्रकरण के बाद पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के लेटर बम ने महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान ला दिया है. परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को मुंबई के बार और रेस्टॉरेंट्स से हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूली का टारगेट दिया था. इस मुद्दे पर राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह सवाल किया कि अगर एक शहर के पुलिस आयुक्त हर महीने 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगा रहे हैं तो सोचिए महाराष्ट्र में कितने शहर हैं, यानी बाकी पुलिस आयुक्त का क्या पता?
#UddhavThackeray #RajThackeray #AnilDeshmukh #OneindiaHindi