Nationalist Congress Party (NCP) spokesperson Nawab Malik on Monday defended his party colleague and Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh. Speaking to India Today TV, Nawab Malik said that the BJP’s claims that Anil Deshmukh held a press conference or met police officers during his Covid-19 quarantine period were baseless.Watch video,
महाराष्ट्र में सियासी घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों के मामले में NCP के प्रवक्ता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का बचाव किया है. नवाब मलिक ने कोरोना क्वारनटीन के दौरान अनिल देशमुख के पुलिस अफसरों से मिलने और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बीजेपी के दावे को खारिज कर दिया. देखिए वीडियो
#ParamBirSingh #AnilDeshmukh #ParambirSingh