शाजापुर। जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे गिट्टी मशीन के पास ग्राम भीलवाड़ा क्षेत्र में एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार राहुल पिता सुरेश उम्र 25 साल निवासी विध्नेश्वर कॉलोनी शाजापुर घायल हो गया। घटना 20 मार्च को दोपहर के समय हुई। मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।