आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बड़ागांव के प्रभारी माधव सिंह परिहार को एसपी राकेश कुमार सगर ने लाइन अटैच कर दिया है। दरअसल शनिवार को इसी चौकी का रोजनामचा पेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके कारण पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए। साथ ही रोजनामचा जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज की गोपनीयता भी भंग हुई। रोजनामचा में शाजापुर में पदस्थ एफएसएल अधिकारी आरसी भाटी पर गंभीर आरोप सामने आए थे। लिखा गया था कि उन्होंने मर्ग के मामले में ड्राफ्ट तैयार करने के लिए 6 बोतल बियर और मटन के लिए रुपये की मांग की। वरिष्ठ अधिकारियों ने रोजनामचा पेज वायरल होने और इस तरह की रिपोर्ट रोजनामचा में दर्ज किए जाने को गलत माना है। इसी के लिए चौकी प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है। मामले में एफएसएल अधिकारी की भूमिका की जांच भी की जा रही है। एफएसएल अधिकारी ने आरोपों को गलत बताया है वही चौकी प्रभारी ने एफएसएल अधिकारी भाटी पर लगाए आरोपों को पूरी तरह सही बताया है।