लखीमपुर खीरी:-उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर विकास खंड मितौली सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह सोनू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे विधायक द्वारा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत 50 लाख की लागत से होने वाले मढ़िया घाट के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन तथा विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रदेश स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन करने के बाद मीडिया से वार्ता की गई।