MS Dhoni has smashed most sixes in 20th over in IPL History | वनइंडिया हिंदी

Views 14


The big hitters in the death overs offer a lot more for the team and play a crucial role in defining the results of the game as we have seen in the IPL so many times. MS Dhoni has been a master of it for so many years and has done the difficult job on a consistent basis. It needs a lot more fitness as we have seen many big hitters being injured more often due to the amount of stress on the body parts. With few more weeks for the IPL 2021 to kickstart, it is time to look at players with the most sixes in the 20th over.

एमएस धोनी का जलवा आईपीएल में खूब देखने को मिलता है. धोनी का पिछ्ला सीजन भले ही खराब गया हो. लेकिन, धोनी ने बीते 13 सीजन में फैन्स को लम्बे छक्के से खूब मनोरंजन किया है. धोनी ने कई मैच अपने दम पर जिताए हैं और ऐसे-ऐसे मुकाबले जिताए हैं. जो असंभव ही था. फिनिशर का रोल अच्छे तरीके से अदा किया है. उपरी क्रम में तो कम ही धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है. पर निचले ऑर्डर में आकर उन्होंने डेथ ओवरों में गेंदबाजों की खूब पिटाई की है. ये हम नहीं बल्कि आंकड़े बताते हैं. जी हाँ, आईपीएल इतिहास के 20वें ओवर में धोनी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. और बात में जरा सी भी हैरानी नहीं होनी चाहिए. धोनी ने अब तक सबसे अधिक 49 छक्के लगाए हैं. जो किसी भी खिलाड़ी से कहीं ज्यादा है.


#MSDhoni #HardikPandya #IPL

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS