डायबिटीज चाहे कोई भी हो आप उसे घरेलू नुस्खों से कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा है प्याज का पानी कई स्टडी में यह साफ हो चुका है कि प्याज, डायबिटीज को कंट्रोल करने में काफी मदद करता है। रोजाना प्याज के जूस का सेवन करने से खून में शुगर की मात्रा कम हो जाती है। यह प्याज में मौजूद एलिल प्रोपाइल डिसल्फाइड के कारण होता है।
#DiabetesHomeRemedies #OnionWater