With this win, England has now gained a 2-1 lead in the five-match series. England will now stay as No. 1 ranked team in ICC T20 Rankings even if they lose the next two matches. India now has no chance to overtake England in the ICC T20 Rankings. If India would have won the series 4-1, India could have become the new No. 1 ranked team in the world – but not anymore. Through World No.1 rank is now out of reach for India, but stake in the series still remains for India. Both teams will now meet in the fourth T20I on Thursday which will be played at the same venue.
तीसरे टी20 मैच में मिली हार ने भारत को हार और जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है. भारत को सीरिज बचाने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच जीतने होंगे. ड्रा हो ही नहीं सकता है. इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज में फिलहाल बढ़त बना रखी है. इंग्लैंड के पास दो मुकाबले और है. और सीरिज जीतने के लिए मात्र एक और जीत की जरूरत है. भारत के पास सीरिज हारने का खतरा है. वहीँ, इंग्लैंड की टीम की निगाहें सीरिज जीत पर होगी. टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. वैसे, तीसरे मैच में मिली हार ने एक बात तो तय कर दी है कि विश्वकप से पहले अब टीम इंडिया टी20 में नम्बर वन टीम नहीं बन सकती. उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के पास इंटरनेशनल T20 में नंबर वन टीम बनने का मौका था, जिसे उसने तीसरे T20 में मिली हार के साथ ही खो दिया.
#TeamIndia #INDvsENG #3rdT20I