India and West Indies will face each other at the Wankhede Stadium on December 11, 2019, in what will be a decider T20I for the ongoing series. Both the teams have won a match each so far. India have been utterly dominant across all formats since the World Cup but they face losing this bilateral series if they cannot raise their game for the third and final T20 international in Mumbai. Team India had won eight on the bounce against the Windies before defeat at the Greenfield Stadium, as the tourists chased down the target of 171 with nine balls remaining.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा. वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं. पहला मैच भारत ने 6 विकेटों से जीता. जबकि दूसरे मैच में मेहमान टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही सीरीज भी 1-1 से लेवल हो गया. अब तीसरा और आखिरी मुकाबला निर्णायक होने वाला है. दोनों टीमें ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में जोर आजमाइश करने उतरेगी.
#INDvsWI #TeamIndia #ViratKohli