पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग

Bulletin 2021-03-17

Views 4

शाजापुर। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत तहसील इकाई कालापीपल द्वारा मंगलवार को तहसीलदार रमेशचंद्र सिसौदिया को ज्ञापन सौंपा गया। प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में फेंसलों के समर्थन मूल्य पर कानून बनाने एवं पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की गई।संघ के प्रांतीय सदस्य केशव आचार्य ने बताया कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा कृषि उपज का जो समर्थन मूल्य तय किया गया है वह फसल लागत व श्रम के अनुपात में बहुत कम है। इसके बाद भी मंडियों में व्यापारियों द्वारा गेहूं की सरकारी खरीदी के अलावा अन्य किसी भी जगह समर्थन मूल्य पर खरीदी नही हो पा रही है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वर्तमान में महंगाई सुरसा की तरह बढ़ती जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS