Aakash Chopra feels Kohli KL Rahul should not drop in 3rd T20I against England| Oneindia Sports

Views 35

Aakash Chopra has backed Indian batsman KL Rahul despite recent slump in form and said that there’s no point asking questions, doubting a match-winner over a couple of failed innings. KL Rahul was the top ranked batsman until last week, just ahead of the 1st T20I, when he dropped a spot in the ICC rankings to take the No. 3 position. KL Rahul has maintained himself as a versatile cricketer who can be translated into any batting position in the top and middle-order.

केएल राहुल इस समय खराब फॉर्म में चल रहे हैं. पिछली तीन टी20 पारियों में केएल राहुल दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. और एक रन ही बना सके हैं. केएल राहुल के गिरते फॉर्म की वजह से अब ओपनिंग स्लॉट को लेकर बातें होने लगी है. इशान किशन को पिछले मैच में मौका दिया गया था. और उन्होंने कमाल की पारी खेली. अपने पहले ही मैच में इशान किशन ने अर्धशतक ठोक दिया. लिहाजा, इशान किशन को तीसरे टी20 मुकाबले में ड्रॉप तो नहीं किया जा सकता है. अब कोहली के पास समस्या ये है कि खेलेगा कौन? रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल के साथ वो ओपन करने. फिर इशान किशन की जगह नहीं बनती है. सूर्यकुमार यादव भी हैं. जिन्हें फिर बाहर किया जाएगा. ये तमाम समस्या है. स्लॉट को लेकर. और इस पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने राय दी है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि, वो नहीं चाहते हैं कि रोहित की वापसी के बाद राहुल को ड्रॉप किया जाए.





#AakashChopra #KLRahul #England

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS