India vs England 2nd T20I: Ishan Kishan hits his first six, Virat Kohli applauses| वनइंडिया हिंदी

Views 1

England give India a target of 165 to win. India are racing along here. And young Ishan Kishan is playing like he is a veteran batsman at the international level. Ben Stokes bowled a slower-ball bouncer and Kishan waits for it before pulling it into the mid-wicket stands. He has already hit 2 sixes. And he is rotating the strike well as well.

भारत व इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 164 रन बनाए और टीम इंडिया को 165 रन का टारगेट दिया, बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में केएल राहुल के रुप में पहला झटका लगा, इसके बाद कोहली और ईशान किशन ने शानदार बैंटिंग की, इस दौरान टॉम करन की गेंद पर एक हैरान कर देने वाला छक्का लगाया ।

#IndiavsEngland #2ndT20I #IshanKishan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS