अखिलेश यादव के आरोपों पर बीजेपी बौखलाई
अखिलेश यादव पर लगाया गंदी राजनीति का आरोप
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा था निशाना
अखिलेश ने BJP की नीतियों को अंग्रेजों जैसा बताया था
ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह राज करने का लगाया था आरोप
अब बीजेपी ने किया अखिलेश यादव पर पलवार
उत्तर प्रदेश की सियासत में आरोप प्रत्यारोप का दौर चरम पर है…सत्ताधारी पार्टी पर सपा आरोप लगा रही है तो सत्ताधारी पार्टी सपा को कोसने का काम कर रही है…अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोप पर बीजेपी उन्हे गंदी राजनीति करने वाला राजनेता करार दिया है…बीजेपी नेताओं ने अखिलेश यादव पर प्रदेश की आवाम को बरगलाने का आरोप लगाया है…दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर फिर निशाना साधते हुए…अंग्रेजों जैसा शासन करने का आरोप लगाया था…पार्टी कार्यालय की ओर से जारी अखिलेश यादव के बयान में कहा गया था कि बीजेपी राज में कोई नहीं बचा है जिसे परेशानी न हुई हो…बीजेपी को इसकी परवाह नहीं कि किसान क्या चाहते हैं? नौजवानों का भविष्य अंधकार में है…किसान-नौजवान दोनों को बीजेपी सरकार ने अपमानित किया है…समाजवादी देश को आगे ले जाना चाहते हैं, जबकि बीजेपी इसे पीछे ले जाना चाहती है…बीजेपी ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है…अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा काम है नाम बदलना…वो अपने किए उद्घाटन का भी उद्घाटन कर देते हैं…अखिलेश यादव ने कहा कि अब परेशान किसान और नौजवान मिलकर बीजेपी सरकार को कुर्सी से उतारने के लिए संकल्पित है…वही लोकतंत्र को बचाएंगें और बीजेपी के जाने पर ही किसान विरोधी कानून वापस होंगे…समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर लोगों की तरक्की और खुशहाली के रास्ते खुलेंगे…अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी किसानों के आंदोलन को बदनाम कर रही है…उन्हें देशद्रोही, आतंकवादी, गुंडा, दलाल, चीन-पाक का एजेंट तक कहा गया है…किसान हक मांग रहे है और बीजेपी की सरकार आंख-कान बंद किए हुए है…इतना अपमान किसानों का किसी सरकार ने कभी नहीं किया…अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने उद्योगपतियों के लाभ के लिए किसानों पर तीन कृषि कानून थोप दिए…जिनके पास खेत नहीं वो किसानों के लिए कानून बना रहे हैं…किसान अपनी फसल और जमीन बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं…ये परिवर्तन की लड़ाई है…अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम सबको बीजेपी के साथ अन्य दलों से भी सावधान रहना होगा…बीजेपी साजिश करती है…नफरत फैलाती है…इसी तरह ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी जो व्यापार करते-करते खुद सरकार बन गई और अंग्रेजों ने भारत को गुलाम बना लिया…अब बीजेपी के लोग सरकार को कंपनी बना रहे हैं…सपा प्रमुख के आरोपों पर बीजेपी नेताओं का पारा हाई है और बीजेपी नेता अब सपा प्रमुख पर कई आरोप लगा रहे हैं…बीजेपी नेताओं का कहना है कि सस्ती राजनीति के चलते सपा प्रमुख ऐसे बयान दे रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट